Khabar Cinema

मैक्स डिजाइन अवॉर्ड्स 2016-17 की एक फैशनेबल समाप्ति

 
 
     मैक्स डिजाइन अवॉर्ड्स 2016-17 के ग्रैंड फिनाले के सोफिया कॉलेज में हुए भव्य समारोह के दौरान मुंबई फैशन का मक्का बन गया, जब 15 उदीयमान डिजाइनर्स को आगे होने वाले शानदार शो के लिए चुना गया। फाइनल एक बेहतरीन प्रतियोगिता रही, जिसमें देश के फैशन एवं डिजाइन के पारिस्थितिकी तंत्र में देश के बेहतरीन एवं उभरते हुए प्रतिभागियों पर फैसला ज्यूरी में शामिल सदस्यों के साथ फैशन डिजाइनर्स प्रियदर्शनी राव, वरूण बहल और नचिकेत बर्वे के साथ-साथ मैक्स फैशन के एग्जीक्यूटीव डायरेक्टर वसंथ कुमार, मैक्स फैशन के डिजाइन विभाग की वाइस प्रेसिडेंट कामाक्षी कौल और प्रोजेक्ट हेड मार्क रॉबिनसन ने किया। 
     मैक्स ने छात्रों को फैशन डिजाइन के लिए एक जुनून के साथ-साथ अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया, ताकि वे फैशन इंडस्ट्री के प्रति निष्ठावान हो सकें और एक-दूसरे के साथ नेटवर्क से जुड़ सकें। जनवरी 2017 में शुरू हुए कार्यक्रम में भारत के चुने हुए या मान्यता प्राप्त फैशन डिजाइनिंग संस्थानों के प्री-फाइनल और फैशन डिजाइन के अंतिम वर्ष के छात्रों की 350 से ज्यादा प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। छात्रों को ‘दि डार्क साइड’ थीम पर अपनी-अपनी डिजाइन्स जमा करने को कहा गया।
      इन 350 से अधिक प्रविष्टियों में से 15 प्रतियोगियों को चुना गया और इन्हें एक महीने की निश्चित समय सीमा एवं बजट देकर ग्रैंड फिनाले के लिए कपड़ों की डिजाइंस बनाने को कहा गया। यह शो पहले से ही हर्ष से भरा था और प्रतियागियों ने दि डार्क साइड पर आधारित पश्चिमी, फ्यूजन और भारतीयता पर आधारित अपनी अनोखी डिजाइंस प्रस्तुत कर इसे और चमकदार बना दिया। मैक्स डिजाइन अवॉड्स 2016-17 का ग्रैंड फिनाले एक छोटा सा उत्सव नहीं है, बल्कि यह उदीयमान प्रतिभाओं की कल्पना और सृजन का प्रभाव है। डिजाइंस इसे और चमकदार बना दिया।  
फाइनल के विजेता 
      अंकित काजला (निफ्ट, बैंगलोर), रिशिका गुप्ता (पर्ल, दिल्ली) और तुषार झा (निफ्ट, मुंबई) रहे।
सर्वश्रेठ रैंप अपील का पुरस्कार नयनिका भारद्वाज (निफ्ट, मुंबई) को प्रदान किया गया। 
        शीर्ष तीन प्रतियोगियों को ज्यूरी पैनल में शामिल जाने-माने डिजाइनर्स के साथ इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा और साथ ही 50, 000 रूपए नकद पुरस्कार और जाने-माने फोटोग्राफर के साथ फोटो शूट का अवसर मिलेगा, जो देश की शीर्ष फैशन पत्रिका एली इंडिया में प्रकाशित होंगी। एक विजेता को मैक्स स्प्रिंग समर 18 कलेक्शन में अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जाएगा।
     इस मौके पर मैक्स फैशन के एग्जीक्यूटीव डायरेक्टर वसंथ कुमार ने कहा कि मैक्स के लिए यह बेहतरीन अवसर है कि उसे लगातार तीसरे साल मैक्स डिजाइन अवॉर्ड्स की मेजबानी करने का मौका मिला। हमारा लक्ष्य फैशन को लोकतांत्रिक बनाना और युवा उदीयमान प्रतिभाओं को मौका देना है, ताकि वे अपने हुनर को प्रस्तुत कर सकें। इंडस्ट्री से जुड़ी परियोजनाएं प्रतियोगियों को अपने काम को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करती हैं और उन्हें अपना काम दिखाने का अवसर भी मिलता है तथा फैशन इंडस्ट्री में बेहतरीन कैरियर निर्माण का मौका मिलता है। कुछ लाइव परियोजनाएं जैसे रैंप शो से प्रतियोगियों को उत्साह के साथ-साथ फैशन इंडस्ट्री के लिए जरूरी अनुभव मिलता है, ताकि वे कामयाब हो सकें। 

The Grand Finale Max Design Award 2016 - 17 
https://www.youtube.com/watch?v=LLCEzIhCDuM